Friday , December 13 2024

दूल्हा अफ्रीका से बारात लेकर यूपी पहुंचा, कैलिफोर्निया से आई दुल्हन, 12 देशों से आए बाराती

image

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई एक शादी चर्चाओं में बनी हुई है. इस शादी में 12 देशों के मेहमान शामिल हुए थे. दूल्हा अफ्रीका से बारात लेकर पहुंचा तो वहीं दूल्हन कैलिफोर्निया की रहने वाली है. दोनों ने भारत में शादी की है और सात फेरे लिए हैं. इस शादी से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

स्याना में अफ्रीका के दूल्हे और कैलिफोर्निया की दुल्हन की शादी की खूब चर्चा हो रही है. दोनों का भारतीय संस्कृति और वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया गया. वैदिक विद्वान पंडितों ने मंत्र उच्चारण कर और यज्ञ में आहुति के साथ विवाह की रस्में पूरी कराई. वहीं विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति की प्रशंसा करते हुए भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखा.

सृष्टि का विवाद मोहित से, खूब हो रही चर्चा

दरअसल मूलचंद त्यागी मूलरूप से भारत के रहने वाले हैं. परिवार कैलिफोर्निया में रहता है, स्याना के गांव बीटा के रहने वाले मूलचंद त्यागी कैलिफोर्निया में इंजीनियर के पद पर तैनात है. वह 1987 में कैलिफोर्निया चले गए थे. जब उनकी बेटी का विवाह कैलिफोर्निया के एप्पल में काम करने वाले और अफ्रीका में रहने वाले भारतीय मूल के मोहित भारद्वाज के तय हुआ तो दोनों ने पैतृक गांव आकर शादी करने का मन बना लिया.

सृष्टि का विवाह तय हुआ तो परिवार बेटी की शादी की सारी रस्में अपने पैतृक गांव पहुंचकर भारतीय परंपरा के अनुसार संपन्न कराई. अफ्रीका से बारात लेकर आए दूल्हे ने कैलिफोर्निया की दुल्हन के साथ सात फेरे लिए. बताया गया कि इस शादी में शामिल होने के बाद 12 से अधिक देशों के मेहमान पहुंचे थे.

चखा भारतीय व्यंजनों का स्वाद

इस शादी में शामिल हुए विदेशी मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखा. विदेशी मेहमान भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराई गई शादी में शामिल हुए. सभी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति की प्रशंसा की. विदेशी मेहमानों के स्वागत में पुष्प वर्षा की गई. देर रात तक चले रीति रिवाज के बाद विवाह संपन्न हुआ. सामने आए वीडियो में मेहमानों को डांस करते हुए देखा जा सकता है.

हर तरफ हो रही चर्चा

एक तरफ जहां लोग अब पश्चिमी सभ्यता अपना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस परिवार ने भारतीय सभ्यता से शादी की और बड़े धूमधाम से की है. कई विंटेज गाडिय़ों का जमावड़ा लगा हुआ था. बुलंदशहर के रहने वाले कई लोग इस शादी में शामिल हुए थे.