Saturday , December 14 2024

हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

[ad_1]

चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार ठंड (Haryana Weather Update) का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. प्रदेश का हिसार जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहाँ रात का तापमान 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, रोहतक जिले का तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री कम 23.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि आज 23 और कल 24 नवंबर तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धुंध छाई रहेगी.

Sardi Ka Mausam Weather

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में दिन व रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा, जिससे हरियाणा प्रदेश में भी आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में आमतौर पर 27 नवंबर तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण प्रदेश में 23 और 24 नवंबर को हल्की गति से उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की भी संभावना बनी हुई है, जिससे आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी और वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी.

सुबह और रात को हल्की से माध्यम धुंध या कहीं- कहीं स्मॉग की स्थिति भी बनने के आसार बने हुए हैं. इस कारण रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. उसके बाद, 25 नवंबर से फिर से उतरी और उत्तरी पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से 27 नवंबर तक रात के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है.

इन 10 शहरों में छाएगी धुंध

मौसम विभाग द्वारा आज 23 नवंबर को अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, हिसार और जींद में घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, दूसरी तरफ देश के सबसे ज्यादा प्रदूषण 10 शहरों की लिस्ट में हरियाणा के 7 शहर शामिल हो चुके हैं. आज सुबह 6:59 पर प्रदूषण के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा का सिरसा जिला सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. यहाँ का AQI 521 रिकॉर्ड किया गया. दूसरे नंबर पर 472 AQI के साथ बहादुरगढ़ रहा.