Saturday , December 14 2024

IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

[ad_1]

चंडीगढ़ | इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में हरियाणवी खिलाड़ियों का एक अलग ही जलवा देखने को मिलेगा, क्योंकि अबकी बार 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलामी प्रक्रिया में हरियाणा के कई खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. अबकी बार उम्र की श्रेणी, बेस प्राइज को श्रेणी, रिटेन होने की श्रेणी या मार्की खिलाड़ी सेट्स सभी श्रेणी में प्रदेश के खिलाड़ी शामिल होंगे. इस नीलामी में 30 से 40 उम्र की आयु वर्ग और बेस प्राइस में सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ी प्रदेश के ही हैं.

IPL Image

इन आयु वर्गों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

अगर इसी आयु वर्ग के खिलाड़ियों की संख्या देखी जाए तो 23 फीसदी के साथ यह दूसरे नंबर पर हैं, जबकि 21 से 30 साल के खिलाड़ी सबसे ज्यादा है. अबकी बार होने वाली नीलामी प्रक्रिया में 13 से 42 साल तक की उम्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की अगर बात करें तो वह 42 साल के इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं. वहीं, 13 से 20, 21 से 30 और 30 से 40 साल के आयु वर्ग में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं.

ये खिलाड़ी होंगे शामिल

पहले कैटेगरी में 19 वर्षीय दिनेश बाना, बहादुरगढ़ के 20 साल के तेज गेंदबाज रोहन राणा और रोहतक के 20 वर्षीय निशांत सिंधु शामिल होंगे. वहीं, पानीपत के 23 वर्षीय राघव गोयल, करनाल के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज दूसरी श्रेणी में शामिल होंगे. जींद के रहने वाले 33 वर्षीय युजवेंद्र चहल, गुरुग्राम के ऑलराउंडर 31 वर्षीय राहुल तेवतिया, 33 वर्षीय हर्षल पटेल, गुरुग्राम के 28 वर्षीय सुमित कुमार, बल्लभगढ़ के 36 वर्षीय मोहित शर्मा और 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर जयंत यादव तीसरी श्रेणी में शामिल होंगे.