Saturday , December 14 2024

चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन


चंडीगढ़ | हरियाणा के चंडीगढ़ शहर के 57 निजी गैर सहायता प्राप्त व गैर अल्पसंख्यक स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/ डीजी एंट्री कक्षा के दाखिले शुरू हो चुके हैं. अभिभावक एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. शिक्षा विभाग की तरफ से प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व वंचित समूह (ईडब्ल्यूएस/ डीजी) के बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत यह व्यवस्था बनाई गई है.

Homework

15 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख

स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने जानकारी दी कि ईडब्ल्यूएस/ डीजी एंट्री कक्षा के एडमिशन का शेड्यूल तैयार हो चुका है. पिछले सेशन में जहां आवेदन प्रक्रिया जनवरी महीने में शुरू हुई थी, वहीं इस बार इसे एक दिसंबर से शुरू किया जा रहा है. अभिभावक एक दिसंबर से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी रहेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

शहर के 57 निजी गैर सहायता प्राप्त व गैर अल्पसंख्यक स्कूलों में एंट्री क्लास में ईडब्ल्यूएस/ डीजी की लगभग 800 सीटें हैं. बराड़ ने साफ किया कि पिछले सत्र के अपेक्षा इस बार दाखिला प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया हैं, केवल आवेदन की तारीख जल्दी रखी गई है. विभाग अप्रैल महीने में शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ईडब्ल्यूएस/ डीजी एंट्री क्लास दाखिला प्रक्रिया निपटाना चाहता है, ताकि निजी स्कूलों की तरफ से इन सीटों को पहले भर देने की परेशानी न आए. पिछले सत्र में कुछ प्राइवेट स्कूलों की तरफ से कोटे की सीटें पहले दी गई थीं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटें रिज़र्व

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत गैर अल्पसंख्यक निजी स्कूलों में एंट्री क्लास में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व वंचित समूह के बच्चों के लिए रिजर्व है. ईडब्ल्यूएस/ डीजी श्रेणी में एंट्री क्लास में वह बच्चे आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता- पिता व गार्डियन की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये से कम है या वह शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के सेक्शन दो (डी) के तहत शेड्यूल कास्ट; 60 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति के बच्चे; वॉर विडो के बच्चे; चाइल्ड विद डिसेबिलिटी, अनाथ बच्चे; कैंसर, एड्स से प्रभावित हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!