नई दिल्ली. महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 5 राज्यों की 15 विधानसभा व नांदेड़ लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा.
यूपी के करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरपुर में पुलिस से झड़पें हुईं. सपा और भाजपा ने वोट के दौरान नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें चुनाव आयोग से कीं. करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई. पिता ने आरोप लगाया कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला. चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक की इसके बाद बूथ पर नहीं जाने दिया. कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए. कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रही है. चमनगंज इलाके में पुलिस और आरएएफ ने लोगों को दौड़ाया. कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है. उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है.
सपा की शिकायत पर दो एसआई सहित 7 पुलिस कर्मी सस्पेंड-
चुनाव आयोग ने मतदान के लिए जा रहे वोटर्स के पहचान पत्र की जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारियों एसआई अरुण कुमार सिंह व एसआई राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मुरादाबाद में 3 मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी. इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई हुई है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सीईओ यूपी और सभी जिला चुनाव अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी को सख्त निर्देश दिए है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष व सुचारू रूप से सुनिश्चित करें. सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपात पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी. कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव वाले सभी 9 जिलों में तैनात पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षकों को भी सख्त निर्देश दिया जाएगा.
भाजपा ने लगाए आरोप, मुजफ्फनगर में हो रही फर्जी वोटिंग-
यूपी में ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी पहचान-पत्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. बाहर से आए लोगों को जिले की मस्जिदों, मदरसों व लॉज में ठहराया गया है. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि घूंघट वाली महिलाओं को उनकी पहचान की जांच किए बिना वोट डालने दिया जा रहा है और इसका फायदा उठाकर पुरुष बुर्का पहनकर वोट डालने आ रहे हैं.
पंजाब में मतदान के बीच पूर्व मंत्री ने अकाली दल छोड़ा-
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जोशी ने इस्तीफे में पार्टी की मौजूदा नीतियों और कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
अखिलेश यादव ने कहा गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों की नौकरी जाएगी-
अखिलेश यादव ने चुनाव के बीच पत्रकारों से चर्चा की, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं. न आयोग को दिखाई दे रहा है न सुनाई दे रहा है. इसलिए इतनी शिकायत के बाद भी आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. भाजपा हार के डर से पूरे प्रशासन से दबाव बना रही है. भाजपा अधिकारियों के जरिए गुंडागर्दी करा रही है. मैं एक बार अपने सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि एक बार नहीं कर बार-बार जाएं, मतदान बूथ पर डटे रहें. अपना मतदान अवश्य करें. उन्होंने कहा.सपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कहा था कि पुलिस कहीं भी मतदान से रोक नहीं सकती है. लेकिन वीडियो सामने आ रहे हैं कि आयोग के निर्देश के बाद भी पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक करके मतदाताओं को डरा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए बेइमानी कर रही है. जनता के साथ भाजपा के लोग इनके खिलाफ हैं. योगी सरकार का सिंहासन हिल गया है. न्यायालय का फैसला इनके खिलाफ आएगा. न्यायालय किसी को नहीं छोड़ेगा अफसरों की नौकरी और समाज में बनी इज्जत जाएगी.
सपा का आरोप. समर्थक को बूथ से उठाकर पुलिस ले गई
मैनपुरी की करहल सीट पर सपा ने चुनाव अयोग से शिकायत की है. उनके बूथ प्रभारी राम लखन दिवाकर को पुलिस उठाकर ले गई. सपा के बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है.
सपा प्रत्याशी ने लगााय आरोप, हमारे एजेंट को पुलिस ने जूतों से मारा-
कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों ने हंगामा किया. पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें वोट नहीं डालने दे रहे. सपा प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा कि हमारे बूथ एजेंट को मारा गया है. जूतों से मारा गया है. भाजपा को हारने का डर है, अगर ऐसा ही था तो चुनाव क्यों करवा रहे हैं.
मुजफ्फरनगर में वोटिंग के दौरान पुलिस पर पथराव-
यूपी के मुजफ्फरपुर जिले के मीरापुर ककरौली में वोटिंग के दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया है. यहां सपा ने प्रशासन पर भाजपा उम्मीदवार के लिए काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही सपा समर्थकों को वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया है.
उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा भी मौके पर पहुंचे
डेरा बाबा नानक से आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा भी मौके पर पहुंचे. सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा व आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने आमने-सामने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक पहुंचे. यहां कांग्रेस और आप वर्करों के बीच झड़प हुई. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया है कि डेरा पठान पोलिंग बूथ के पास एक घर में गैंगस्टर छिपे हुए थे. इसका कांग्रेस समर्थकों ने विरोध किया तो उनके साथ आप समर्थकों की तरफ से मारपीट की गई. इस घटना के बीच घर से कुछ लोग भी भागते हुए देखे गए. रंधावा का आरोप है कि पंजाब सरकार गुंडागर्दी व मनमर्जी कर रही है.
पंजाब में ठंड के कारण वोटिंग की धीमी शुरुआत-
पंजाब में आज 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों में बरनालाए डेरा बाबा नानकए चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट शामिल हैं. यहां सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. हालांकिए ठंड के कारण वोटर सुबह.सुबह कम ही निकल रहे हैं. यह वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.