[ad_1]
चंडीगढ़ | धीरे- धीरे हरियाणा में ठंड अब अपने पैर पसारना शुरू कर चुकी है. कई जिले ऐसे हैं, जहां रात का पारा 10 डिग्री से भी नीचे पहुंच चुका है. भिवानी और करनाल में न्यूनतम तापमान 9.6, सोनीपत में 9.1, महेंद्रगढ़ में 9.1 और बालसमंद में 8.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगामी 23 नवंबर तक अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, हिसार और जींद में गहरी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है.
इस सप्ताह ऐसा रहेगा वेदर
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 20 नवंबर को आसमान साफ रहने की संभावना बनी हुई है. आज दिन का अधिकतम तापमान 27.01 और न्यूनतम तापमान 15.69 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. कल मंगलवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 15.92 सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सप्ताह प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जाएगा. वहीं, सप्ताह भर आसमान साफ बने रहने की संभावना है. अभी इसी प्रकार का वेदर आगे भी रहने के आसार हैं. जानकारी के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
AQI पहुंचा गंभीर श्रेणी में
घने कोहरे की चादर में लिपटे हरियाणा में प्रदूषण के चलते सांस लेना दुर्भर होता जा रहा है. कई जिले ऐसे हैं, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अति गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है. विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसे वातावरण में सांस लेना एक दिन में कई सिगरेट पीने के बराबर है. आलम यह है कि प्रदेश के दिल्ली- एनसीआर से सटे 14 शहरों में ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. साथ ही, 13 जिले ऐसे हैं जहां 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया.
सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 12 शहर शामिल
प्रदूषण के चलते प्रदेश की आबो हवा ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में दर्ज की गई. प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद, धारूहेड़ा, कैथल और दादरी में मंगलवार को AQI 500 तक पहुंच गया. प्रदूषण के लिहाज से गुरुग्राम 403 AQI के साथ देश में छठे स्थान पर रहा. देश के टॉप प्रदूषित शहरों में प्रदेश के सबसे ज्यादा 12 शहर शामिल हो चुके हैं.