Friday , December 13 2024

हरियाणा में कोहरे और स्मॉग से मिली हल्की राहत, प्रदूषण से बिगड़े हालात; 10 डिग्री से नीचे पहुंच पारा


चंडीगढ़ | हरियाणा के लगभग सभी जिलों में ठंड धीरे- धीरे अपने पैर पसारना शुरू कर चुकी है, लेकिन धुंध और कोहरे से आज कुछ राहत देखने को मिली है. धुंध के चलते विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, जिस कारण सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और विभिन्न जगहों पर हुए हादसों में 19 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Sardi Cold Weather 1

रात का न्यूनतम तापमान पहुंचा 10 डिग्री से नीचे

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अबकी बार सर्दी के सीजन में पहली बार रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया. बात करें अगर हिसार की तो यहां भी 24 घंटे के दौरान रात का पारा 4.1 डिग्री तक लुढ़क कर 9.1 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 3 डिग्री कम है. कल 18 नवंबर को आसमान में बादल और धुंध छाई रही, जिस कारण लोगों को दिन भर ठंड का एहसास हुआ.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बढ़ा ठंड का प्रकोप, 5 जिलों में जारी हुआ धुंध का अलर्ट; देखें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में औसतन 1.2 डिग्री की कमी दर्ज की गई. फिलहाल, रात के समय तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. विशेषज्ञ बताते हैं कि आमतौर पर नवंबर के महीने में ठंड का जोर रहता है और ऐसी संभावना है कि अगले 5 दिनों में रात का पारा 2 से 3 डिग्री और ज्यादा लुढ़क सकता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में प्रदुषण और धुंध से बिगड़ें हालात, 4 जिलों में स्कूली बच्चों की हुई छुट्टियां

आज इन जिलों में धुंध का अलर्ट जारी

प्रदेश के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार और जींद में आज घनी धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, कई जिले ऐसे हैं जहां के लिए विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 22 नवंबर तक हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र और कैथल में धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, हालांकि, 4 दिन बाद 23 नवंबर को पहाड़ों में पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा प्रदेश में बादल भी छाने की संभावना बनी हुई है.

प्रदूषण में हुआ सुधार

आज 19 नवंबर को सुबह 7:40 पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में कुछ सुधार हुआ है. फिर भी 428 AQI के साथ सिरसा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल रहा. ऐसा ही कुछ हाल हिसार, जींद, घरौंडा, फतेहाबाद, गुरुग्राम, नारनौल और बहादुरगढ़ का रहा. यहां का AQI 200 से ऊपर दर्ज किया गया. सोमवार को गुरुग्राम का AQI जहां 576 था, वह अब कम होकर 214 पर आ गया. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार द्वारा ग्रैप- 4 की पाबंदियां लागू किए जाने के कारण ऐसा संभव हो सका है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!