[ad_1]
चंडीगढ़ | हरियाणा के लगभग 1.2 लाख अस्थायी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति की आयु तक नौकरी की सुरक्षा देने के बाद सैनी सरकार ने एक्सटेंशन लेक्चरर और गेस्ट लेक्चरर को भी बड़ी ख़ुशखबरी दे दी है. कॉलेज शिक्षकों को नौकरी की सुरक्षा की गारंटी देने के लिए हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर और गेस्ट लेक्चरर (सेवा की सुरक्षा) विधेयक 2024 आज हरियाणा विधानसभा में पेश किया गया है. सदन में यह विधेयक पारित हो चुका है.
सदन में पारित हुआ विधेयक
स्पीकर की तरफ से पूछा गया कि कितने लोग इसके पक्ष में हैं और कितने विपक्ष में. हां की जीत होने पर विधेयक पारित कर दिया गया. विधानसभा द्वारा विधेयक पारित होने के बाद कुल 2,062 शिक्षकों 2,016 एक्सटेंशन लेक्चरर और 46 गेस्ट लेक्चरर को लाभ मिलेगा. उच्च शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के मुताबिक, एक्सटेंशन और गेस्ट लेक्चरर को 58 वर्ष की आयु तक सेवा की सुरक्षा के साथ- साथ वित्तीय प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव है, क्योंकि इनमें से कुछ लेक्चरर रेगुलेशन भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा पार कर चुके हैं. यह फैसला छात्रों के हित में भी होगा.
विधेयक में कहा गया है, “हर पात्र एक्सटेंशन और अतिथि व्याख्याता, जिसने नियत तिथि (15 अगस्त 2024) को कम- से- कम 5 साल की सेवा पूरी कर ली है, वह सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने तक इसी पद पर काम करना जारी रखेगा.” आगे विधेयक में कहा गया है, “एक पात्र एक्सटेंशन और अतिथि व्याख्याता को हर साल पहली जनवरी और पहली जुलाई से सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ते (डीए) के प्रतिशत के अनुसार 57,700 रुपये प्रति माह का पारिश्रमिक और वृद्धि प्राप्त करने का अधिकार होगा.”
एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी सुरक्षित करने के लिए सदन में विधेयक पारित हो गया है।
सभी लेक्चरर को नौकरी पक्की होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/7ag8NVcYlU
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 19, 2024
लेक्चरर्स को दिया गया तोहफा
184 सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के 8,137 स्वीकृत पद हैं, जिनमें करीबन दो लाख छात्र हैं. कॉलेजों में सिर्फ लगभग 3,348 नियमित सहायक प्रोफेसर ही पढ़ा रहे हैं, जबकि बाकी पढ़ाई एक्सटेंशन और अतिथि व्याख्याताओं द्वारा की जा रही है. सरकार की तरफ से अब इन्हें भी नौकरी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है. ऐसे में सभी लेक्चरर्स की नौकरी पक्की हो गई है. सरकार की तरफ से एक्सटेंशन लेक्चरर्स को बड़ा तोहफा दिया गया है. एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी सुरक्षित करने के लिए सदन में विधेयक पारित हो चुका है.