Saturday , December 14 2024

राहुल गांधी आज आएंगे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे माथा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी सोमवार देर शाम अमृतसर पहुंच रहे हैं। वह झारखंड से अपने निजी विमान के माध्यम से अमृतसर पहुंच रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधा पहले स्थानीय मंडा होटल में आएंगे उसके बाद वह देर शाम श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। वहां वह इलाही गुरबाणी का कीर्तन सुनेंगे और सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी पप्पू ने कहा है कि उन्हें सिर्फ अभी सूचना ही मिली है कि राहुल गांधी अमृतसर पहुंच रहे हैं, उनका अमृतसर में क्या शेड्यूल है इस संबंधी अभी तक पार्टी की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी का अमृतसर आने का सारा प्रोग्राम क्या है, इस संबंधी अभी तक उनको कोई भी रिपोर्ट पार्टी हाई कमान से नहीं मिली है। सिर्फ इतना पता चला है कि शाम 6:30 बजे वह अमृतसर पहुंचेंगे।