Saturday , December 14 2024

पंजाब: अकाली दल वर्किंग कमेटी की बैठक आज

शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी की आज बैठक है। इसमें सुखबीर बादल के अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर चर्चा हो रही है। साथ ही नए अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह की अध्यक्षता में हो रही है।

बैठक शुरू होते ही युवा अकाली दल के प्रधान सरबजीत सिंह झिंझर और बाकी युवा कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह के समक्ष मांग पत्र देकर सुखबीर बादल का इस्तीफा नामंजूर किए जाने की पेशकश की। इस पर बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे… एक शिअद अध्यक्ष हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ चलता है।