Saturday , December 14 2024

हरियाणा में ठंड ने छुड़वाई कपकंपी, इन 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी; इस दिन से बदलेगा Mausam


चंडीगढ़ | हरियाणा में अमूमन मानसून सीजन बीत जाने के बाद सर्दियों की आहट शुरू हो जाती है, लेकिन अबकी बार अक्टूबर का महीना और नवंबर का आधा महीना बीत जाने के बाद भी सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था. दोपहर के समय तो जून और जुलाई जैसी गर्मी का एहसास हो रहा था. हालांकि, अब पहाड़ों में हुई बर्फ़बारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है और प्रदेश में ठंड का एहसास होना भी शुरू हो चुका है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में प्रदुषण और धुंध से बिगड़ें हालात, 4 जिलों में स्कूली बच्चों की हुई छुट्टियां

Winter Cold compressed

22 नवंबर से होगा मौसम में बदलाव

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 17 नवंबर से हल्की गति से उतरी और उत्तर पक्षिमी हवाएं चलने की संभावना बताई गई थी, लेकिन रविवार को अचानक से मौसम में परिवर्तन होने से लोगों को ठंड का एहसास हुआ. विभाग का कहना है कि 22 नवंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बीते 24 घंटे के दौरान हिसार के तापमान में 2.5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली, वहीं करनाल का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े –  प्रदूषण के चलते हरियाणा के लगभग सभी जिले रेड जोन में शामिल, यहाँ सांस लेना 25 सिगरेट पीने जैसा; इस जिले ने तोड़ा रिकॉर्ड

5 जिलों में स्कूल बंद, 9 पर भी फैंसला संभव

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में इस महीने के अंत तक स्मॉग की स्थिति इसी प्रकार बनी रहेगी.

दूसरी तरफ प्रदेश में प्रदूषण, घने कोहरे और धुंध के चलते दिल्ली- एनसीआर में आने वाले पांच जिलों रोहतक, सोनीपत, नूंह, झज्जर और पानीपत के प्राइमरी स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली- NCR में आने वाले हरियाणा के 14 जिलों में ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. ऐसे में बाकी नौ जिलों में भी अब स्कूल बंद होने की संभावना जताई जा रही है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!