Saturday , December 14 2024

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी बंपर भर्तियां, लोगों को मिल पाएगा बेहतर इलाज

[ad_1]

चंडीगढ़ | हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही नई भर्तियां होंगी. इन भर्तियों में नर्सिंग स्टाफ एंबुलेंस ड्राइवर गायनोलॉजिस्ट और अन्य कई पद शामिल है. हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधा और बेहतर इलाज के लिए अब अस्पतालों में जो कमियां बनी हुई है, उनको तुरंत प्रभाव से पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसके चलते अब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के आदेशों के बाद एनएचएम विभाग ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.

Doctor Photo

की जाएगी बंपर भर्तियां

पूरे हरियाणा में करीबन 1 हजार भर्तियां होंगी. इसमें नर्सिंग स्टाफ एंबुलेंस ड्राइवर, गायनोलॉजिस्ट, पेड़ीट्रिशियन और कई डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी. एनएचएम डायरेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र यादव के अनुसार इस प्रक्रिया को लेकर निरंतर स्वास्थ्य मंत्री और विभाग प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में जुटा हुआ है.

31 दिसंबर से पहले होगी 777 पदों पर भर्ती

उन्होंने बताया कि चुनाव की वजह से ये भर्ती रुकी हुई थी, मगर अब इस प्रक्रिया को जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, पूरे हरियाणा में इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा, सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो पाएगी. हरियाणा सरकार इस वर्ष 31 दिसंबर से पहले लगभग 777 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है. सरकार का कहना है कि प्रदेश में 718 उप स्वास्थ्य केंद्र, 82 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 25 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे.