Saturday , December 14 2024

आपको भी अगर लेना 450 रुपए में गैस सिलेंडर, तो करना होगा यह छोटा सा काम; बेहद आसान है प्रोसेस


चंडीगढ़ | बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. वहीं, रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमतों ने आग में घी डालने का काम किया है. ऐसे में सरकार द्वारा आम जनता को राहत देते हुए सस्ती दरों पर LPG गैस सिलेंडर मुहैया करवाने की घोषणा की गई है. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) की इस योजना के तहत अब आप सब्सिडी के तहत केवल ₹450 में गैस सिलेंडर ले पाएंगे. इसकी पात्रता, आवेदन का प्रकार, जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारियां आज हम आपको इस लेख में बताएंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए शुरू हुई ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा, इस तरह उठा सकेंगी लाभ

LPG Cylinder

एक साल में मिलेंगे 12 सस्ते सिलेंडर

इस योजना के तहत, गरीब और पात्र लोगों को सस्ती दरों पर एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हें महज 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे. बता दें कि जो लोग मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं और जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए यह इस योजना को चलाया गया है. 1 साल में 12 सस्ते सिलेंडर का लाभ उठाया जा सकता है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार फिर लेकर आई विवादों से समाधान योजना, सेक्टरों में एन्हांसमेंट झगड़े होंगे खत्म

ऐसे कर पाएंगे आवेदन

इस योजना का लाभ दो तरीके से उठाया जा सकता है. इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहे तो उसके लिए आपको इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस की वेबसाइट पर नए कनेक्शन के विकल्प पर क्लिक करके फार्म को भरकर फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा. यहाँ आपको आपने आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होगा.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ में सर्दियां शुरू होते ही आम आदमी को लगा झटका, 5 साल बाद बढे बिजली के रेट; आपकी जेब पर पड़ेगा ये असर

जरूरी दस्तावेज

आपके पास पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी में से कोई एक होना जरूरी है. पते के प्रमाण के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल या बैंक पासबुक होना आवश्यक है. इसके अलावा, आवेदक के पास 2 से 3 पासपोर्ट आकार की फोटो होनी चाहिए.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!