Saturday , December 14 2024

हरियाणा में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए शुरू हुई ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा, इस तरह उठा सकेंगी लाभ


चंडीगढ़ | हरियाणा में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए पुलिस ने एक नई पहल की है. महिलाओं को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए हरियाणा पुलिस ने ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा की शुरुआत कर दी है. यह सुविधा विशेष रूप से उन कामकाजी महिलाओं के लिए हैं, जो देर शाम या रात तक काम करती है.

Police

पंचकूला हेड क्वार्टर से होगी मॉनिटर

चरखी दादरी के एसपी अर्श शर्मा ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को कम करने की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है. अब महिला पुलिसकर्मी इस नई सुविधा के बारे में प्रदेश की महिलाओं को जागरूक कर रही है. ड्यूटी के बाद रात में कैब या आटो में सफ़र करने वाली महिलाएं अपनी सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा का लाभ उठा सकती है. पूरे हरियाणा में इस सुविधा की शुरुआत हो गई है और पंचकूला हेड क्वार्टर से इसे मॉनिटर किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार फिर लेकर आई विवादों से समाधान योजना, सेक्टरों में एन्हांसमेंट झगड़े होंगे खत्म

इन स्टेप्स को फॉलो करें महिलाएं

  • सबसे पहले 112 पर कॉल करनी होगी.
  • कंट्रोल रूम एक वेब लिंक भेजेगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
  • लिंक ओपन करें और मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट करें.
  • इसके बाद, महिलाएं ऑटो या कैब में अपनी यात्रा शुरू करें.
  • महिला की यात्रा को पुलिस कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा.
  • यात्रा समाप्ति के बाद पुलिस कंट्रोल रूम से फोन पर सुरक्षित यात्रा की पुष्टि की जाएगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार ने गेस्ट लेक्चरर्स को दी 58 साल की जॉब गारंटी, मिलेंगे ये अतिरिक्त लाभ

हर आधे- 1 घंटे में पुलिस लेगी जानकारी

SP ने बताया कि पुलिसकर्मी GPS के माध्यम से उस महिला की ट्रिप को मॉनिटर करेंगे. हर 30 मिनट में कंट्रोल रूम से फोन कर महिला से उसकी यात्रा के बारे में जानकारी ली जाएगी. अगर महिला जिस कैब या ऑटो में यात्रा कर रही है, वह बीच में रुकता है या फिर रूट में बदलाव करता है, तो पुलिस महिला को फिर से फोन कर जानकारी लेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बुजुर्गों के लिए रिटायरमेंट हाउसिंग की नई नियमावली लागू, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ भी गलत लगता है, महिला ठीक से जवाब नहीं दे पाती या महिला का फोन रिसीव नहीं हो रहा है तो कंट्रोल रूम महिला की लोकेशन के सबसे पास वाले पुलिस के इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ERV) को उसके पास भेजेगी. इसके अलावा, किसी भी तरह की अनहोनी की आंशका पर यात्री की ओर से साझा किए गए एमरजेंसी नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!