Saturday , December 14 2024

IPL 2025 RCB Captancy : RCB का कप्तान कौन? मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा अपडेट

IPL 2025 RCB Captancy : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने इस बार विराट कोहली (21 करोड़ रूपये), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (पांच करोड़) को रिटेन किया है. मेगा ऑक्शन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने अपने पर्स में 83 करोड़ रुपये बचाकर रखें हैं. एक खूंखार बल्लेबाज ऐसा है जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम चाहे तो कप्तान के तौर पर अपने साथ जोड़ सकती है. ये खूंखार बल्लेबाज RCB का कप्तान बनने का दावेदार है. मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा अपडेट आ चुका है.

RCB का कप्तान कौन?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का होम ग्राउंड बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान छोटा होने के कारण चौके और छक्के जड़ने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. ऐसे में एक बल्लेबाज बतौर ओपनर और कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की किस्मत बदल सकता है. इस खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम Mega Auction में पानी की तरह पैसा बहा सकती है. PAN-Aadhaar Link: फटाफट चेक करलें अपना पैन-आधार लिंक स्टेटस, सरकार ने अभी तक वसूला 600 करोड़ का जुर्माना

आईपीएल में गदर मचाने के लिए तैयार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर को मोटी रकम में खरीद कर टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है. डेविड वॉर्नर अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. डेविड वॉर्नर अब आईपीएल में गदर मचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. डेविड वॉर्नर का कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को फायदा पहुंचा सकता है. डेविड वॉर्नर IPL 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं. IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में इन 5 तेज गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजी दिल खोलकर लुटाएंगे पैसा

विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर

टी20 क्रिकेट में डेविड वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी दूसरी टीमों में दहशत पैदा करने के लिए काफी है. डेविड वॉर्नर इस छोटे फॉर्मेट में कई बड़ी पारियां भी खेल चुके हैं. खास बात ये है कि डेविड वॉर्नर को कप्तानी संभालने पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का पूरा सहयोग मिलेगा. आईपीएल में आरसीबी एक बार भी टूर्नामेंट की चैंपियन नहीं बनी है, ऐसे में फ्रेंचाइजी के मालिक डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाकर ट्रॉफी जीतने का ख्वाब पूरा करने की ताक में जरूर होंगे. BCCI ने लिया बड़ा एक्शन! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी की स्क्वॉड में एंट्री