Saturday , December 14 2024

हरियाणा में तैयार हो रहा 700 बिस्तर का नया सरकारी अस्पताल, गुरू नानक देव के नाम से होगी पहचान

[ad_1]

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सीएम नायब सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुग्राम में 1 हजार करोड़ रूपए की लागत से 700 बिस्तर के सरकारी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. इसका नाम सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने विधानसभा में गुरु नानक देव को श्रद्धांजलि देने के लिए आधिकारिक प्रस्ताव पेश करने के बाद ये बात कही.

CGHS Health Doctor Hospita

गुरु नानक देव की 555वीं जयंती

बता दें कि आज देशभर में गुरू नानक देव जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. उनकी जयंती के उपलक्ष्य में एक दिन पहले मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव को सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल गुरु नानक देव की 555 वीं जयंती है और इस अवसर पर ये सदन उन्हें सादर श्रद्धांजलि देता है. इस प्रस्ताव के माध्यम से हम उनके प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं.

मुख्यमंत्री ने सदन में पेश किया प्रस्ताव

सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार को सिख समुदाय की ओर से प्रदेश के एक विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव के नाम पर एक ‘चेयर’ स्थापित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है. इसके जवाब में हमने उच्च शिक्षा विभाग की 18 जनवरी, 2024 की नीति के अनुसार इस तरह के प्रस्ताव को मंजूरी देने का फैसला लिया है.

कांग्रेस विधायकों ने दिए सुझाव

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुझाव देते हुए कहा कि गुरू नानक देव के नाम पर ये चेयर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में स्थापित की जानी चाहिए. कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा में एक विश्वविद्यालय का नाम पहले सिख गुरु के नाम पर रखा जाना चाहिए.