Saturday , December 14 2024

हरियाणा में छाया घना कोहरा, 50 मीटर तक सिमटी विजिबिलिटी; इस दिन से शुरू होगी कड़ाके की ठंड

[ad_1]

चंडीगढ़ | हरियाणा में एक और जहां धुंध और स्मॉग के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमट कर रह चुकी है. वहीं, ठंड ने भी अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं. पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है, जिस कारण दिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर के महीने के आखिरी सप्ताह तक कड़ाके की ठंड (Haryana Mausam Update) पड़ना शुरू हो सकती है.

Cold Weather Mausam

आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

IMD द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हरियाणा में आज शुक्रवार को आसमान साफ रहने की संभावना बताई गई है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 30.01 न्यूनतम तापमान 18.95 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. बीते गुरुवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 19.21 और अधिकतम तापमान 30.81 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. कल शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 30.81 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.2 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है, आसमान साफ रहने की संभावना बनी हुई है.

12 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा प्रदेश में 16 नवंबर तक कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 3 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी हो चुका है. साथ ही, धुंध के कारण सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद और चरखी दादरी में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक दर्ज की गई.

इन 14 जिलों में GRAP 3 की पाबंदियां लागू

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 2 दिन तक इसी प्रकार कोहरा छाया रहेगा और तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, दूसरी तरफ कोहरे और प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक नित नए रिकॉर्ड बना रहा है. प्रदेश के 11 शहर ऐसे हैं, जहां AQI 400 को पार कर चुका है. जींद जिले में AQI 500 तक पहुंच गया. प्रदेश के 14 जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में GRAP 3 की पाबंदियां लागू कर दी गई है.