Saturday , December 14 2024

पंजाब में गुरु पर्व की धूम: श्री हरमंदिर साहिब समेत सभी गुरुद्वारों में माथा टेकने उमड़ी संगत

श्री गुरु नानक देव जी का 555वें प्रकाश पर्व पंजाब में पूरे हर्ष उल्लास से मनाया जा रहा है। गुरु पर्व पर माथा टेकने के लिए सुबह से ही गुरुद्वारों में संगत उमड़ पड़ी। 

अमृतसर में खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल की ओर से नगर कीर्तन सजाया गया। कड़ाके की ठंड में सुबह 5 बजे सतनाम श्री वाहेगुरु का जाप करते खालसा विश्वविद्यालय, कॉलेजों और स्कूलों के प्रिंसिपलों, टीचिंग, नॉन-टीचिंग स्टाफ के अलावा सैकड़ों बच्चों ने नगर कीर्तन में हिस्सा लिया।

इसमें खालसा विश्वविद्यालय के चांसलर और काउंसिल के ऑनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने कहा कि सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने सहज-धर्म का प्रचार एक ही स्थान पर करने के बजाय घूम-फिर कर लोगों को उपदेश देना उचित समझा। नगर कीर्तन में बच्चों ने गुरबाणी शब्दों का उच्चारण किया। नगर कीर्तन पुतलीघर चौक, रेलवे स्टेशन, भंडारी ब्रिज और हॉल बाजार से होते श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में पहुंचा। इस मौके पर विद्यार्थियों ने गतका के जौहर भी दिखाए। इस मौके पर डॉ. महल सिंह, डॉ. सुरिंदर कौर, डॉ. खुशविंदर कुमार, डॉ. आरके धवन, डॉ. कंवलजीत सिंह, अजमेर सिंह हेर, राजबीर सिंह आदि मौजूद थे।

सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा साहिब में गुरु पर्व पर सवा लाख से ज्यादा संगत नतमस्तक हो चुकी है। बाबा नानक के 555वें प्रकाश पर्व के संदर्भ में गुरुद्वारा श्री बेर साहिब 50 क्विंटल देसी-विदेशी फूलों की खुशबू से महक रहा है।

सुल्तानपुर लोधी के मुख्य दरबार साहिब को सजाने की सेवा परिक्रमा सेवा सोसायटी ने की है। गुरुवार शाम तक लगभग सवा लाख से अधिक संगत संगत गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेक चुकी थी। गुरुद्वारा साहिब में लगातार संगत का दर्शन करने के लिए दूर-दराज से आने का सिलसिला जारी था।

गुरु नानक सेवक जत्था ठट्टा टिब्बा बाहरा ने संत बाबा हरजीत सिंह के नेतृत्व में विशाल लंगर लगाया। इसी प्रकार राड़ा साहिब की संगत की ओर से लगातार लड्डुओं का लंगर बांटा जा रहा है। मालवा की संगत की ओर से ताजा गन्ने के रस का लंगर भी लगातार चल रहा है, जोकि गुरुपर्व तक जारी रहेगा। स्थानीय गांवों की ओर से भी नाना प्रकार के लंगर लगाए गए हैं।