Saturday , December 14 2024

हरियाणा सरकार की नई घोषणा, लाखों युवाओं के लिए उत्पन्न होंगे रोजगार के अवसर


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक योजना बनाई गई है. राज्य में अगले 5 सालों में 10 नए औद्योगिक शहरों के निर्माण की प्लानिंग की जा रही है. कल से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि ये शहर सोनीपत जिले के खरखौदा की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे.

Exam Jobs

लाखो युवाओं के लिए बनेंगे रोजगार के अवसर

इन औद्योगिक शहरों के विकसित होने के बाद लाखों युवाओं को रोजगार मिल पाएगा. इस प्रकार यह पहल बेरोजगार युवाओं के लिए काफी शानदार होने वाली है. इन शहरों में बड़े उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जो स्थानीय बेरोजगारी को कम करने में सहायक होंगे. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पार्क विकसित करने का फैसला लिया है. वहीं, पंचकूला और फरीदाबाद में आईटी पार्क और डेटा सेंटर की स्थापना की जाएगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के इन 13 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, लगभग 4 डिग्री तक गिर पारा; आगे ऐसा रहेगा मौसम

कुरुक्षेत्र में स्थापित की जाएगी तेल मिल

सोनीपत में विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक हब बनने से व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, झज्जर में फुटवियर पार्क और कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी तेल मिल को स्थापित किया जाएगा. दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी सरसों तेल मिल लगाई जाएगी. सरकार की तरफ से एनसीआर इलाके में लॉजिस्टिक हब विकसित करने की घोषणा भी की गई है. इनमें सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह और महेंद्रगढ़ जिले शामिल हैं. महेंद्रगढ़ में मल्टी- मोडल लॉजिस्टिक हब का निर्माण कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि के लिए नहीं करनी पड़ेगी भाग- दौड़, अब घर बैठे करें आवेदन

हरियाणा में तेजी से होगा औद्योगिक विकास

सरकार ने छोटे और मध्यम उद्यमियों को 25 लाख रुपये तक के लॉन की गारंटी देने का भी प्रस्ताव रखा है, जिससे उद्योगों को और बढ़ावा मिलेगा. इस पहल से हरियाणा में औद्योगिक विकास तेजी से होगा और प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!