[ad_1]
चंडीगढ़, Haryana Weather Updates | हरियाणा में बीते 24 घंटे के दौरान धुंध के कारण दिन के तापमान में 3.7 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. वहीं, विजिबिलिटी भी 20 मीटर तक रह गई है. कम विजिबिलिटी के चलते सड़क दुर्घटनाएं, ट्रेन व हवाई उड़ानें लेट होने के समाचार भी सामने आ रहे हैं. ज़्यादा ठंड के कारण स्कूलों के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है.
13 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में रात का तापमान 0.2 डिग्री कम हो गया है. वहींं, महेंद्रगढ़ जिले में सीजन का सबसे कम पारा 13.3 डिग्री दर्ज किया गया. इन परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिन 13 जिलों में यह अलर्ट जारी हुआ है, उनमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, कैथल के नाम शामिल है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
इस बारे में जानकारी देते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि आमतौर पर 17 नवंबर तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील और खुश्क बना रहेगा. आज 14 नवंबर की रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की तरफ बढ़ेगा, जिसके कारण 15 और 16 नवंबर को पूर्वी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. इससे आंशिक बादलवाही छाई रहेगी और बीच- बीच में हल्की स्मॉग भी रहेगी. 17 नवंबर से मध्यम गति से उतरी और उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा. इस दौरान रात के तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है.