Saturday , December 14 2024

हरियाणा में सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर मिलेगा उपचार, सैनी सरकार ने किया बड़ा ऐलान


चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ हुई. इस अभिभाषण में राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की भावी योजनाओं का जिक्र किया. इसी कड़ी में सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर उपचार व जनहानि रोकने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया गया है.

Vidhansabha CM

हर 60 km पर होगा ट्रामा सेंटर

हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर ट्रामा सेंटर स्थापित किए जाएंगे. सूबे की नायब सैनी सरकार ने तय किया है कि हर 60 किलोमीटर की दूरी पर कम से कम एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  बिग ब्रेकिंग: हरियाणा में बदला स्कूलों का टाइम, फटाफट चेक करें अब क्या होगी नई टाइमिंग

हरियाणा विधानसभा के पटल पर अक्सर विधायकों द्वारा ट्रामा सेंटर की मांग उठाई जाती रही है. अब सरकार ने ट्रामा सेंटर के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की है. इसके बाद, विधायकों को इसकी डिमांड करने की जरूरत नहीं होगी. सरकार खुद ही जरूरत के हिसाब से सभी मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटर स्थापित करेगी.

अपग्रेड होंगे अस्पताल

राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने विधानसभा में अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि प्रदेश में 100 बिस्तरों वाले सभी अस्पतालों को अपग्रेड करके 200 बिस्तर और 200 बिस्तर वाले अस्पतालों को अपग्रेड कर 300 बिस्तर का बनाया जाएगा. इसके अलावा, मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर 3500 करने का लक्ष्य रखा गया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!