[ad_1]
चंडीगढ़ | हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के कल्याणार्थ हेतु निरंतर कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अब सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. इन विधार्थियों को सरकार की ओर से पूर्ण छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा.
पर्याप्त बजट का होगा प्रबंध
पिछड़ा वर्ग से जुड़े विद्यार्थियों को अधिकतम 20 हजार रूपए तक की छात्रवृत्ति मिलेगी. इसमें 10 हजार रूपए ट्यूशन फीस और इतने ही पैसे डेवलेपमेंट फीस के होंगे. प्रदेश सरकार ने तय किया है कि पिछड़े समाज की जातियों के कल्याण के लिए पर्याप्त बजट का प्रबंध होगा. इतना ही नहीं, अलग- अलग कल्याण बोर्ड भी बनाए जाएंगे.
महंगाई भत्ते के हिसाब से बढ़ेगी बुढ़ापा पेंशन
हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत बुजुर्ग, विधवा व बेसहरा महिलाओं, दिव्यांगों, विधुरों व अविवाहित पुरुषों को दी जाने वाली मासिक पेंशन को महंगाई भत्ता (DA) के साथ जोड़ दिया है. अब महंगाई भत्ते के हिसाब से ही वैज्ञानिक तरीके से पेंशन में बढ़ोतरी होती रहेगी.