Saturday , December 14 2024

धुंध, धूल और धुएं की चादर में घिरा हरियाणा, ठंडी हवाएं चलने से बढ़ी ठिठुरन; आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज


चंडीगढ़ | धूल, धुएं और धुंध या नमी की अधिकता के चलते पैदा हुए स्मॉग से पूरा हरियाणा ढका हुआ नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है, इससे ठंडी हवा का चलना और ठिठुरन का एहसास होना शुरू हो चुका है. एकदम से मौसम में होने वाले इस बदलाव को ठंड के मौसम का आगाज़ माना जा रहा है.

Cold Weather Sardi

17 नवंबर तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आमतौर पर 17 नवंबर तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान मौसम खुश्क बने रहने की भी संभावना है. इससे पहले 13 और 14 नवंबर को उत्तर और उत्तर- पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने के आसार बने हुए हैं, इसके कारण स्मॉग में हल्की कमी देखने को मिल सकती है. 14 नवंबर की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की तरफ बढ़ने की संभावना के कारण 15 और 16 नवंबर को पुरवाई हवाएं चलेंगी तथा बीच में आंशिक बदलवाही और हल्की स्मॉग देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर मचा घमासान, सामने आई कुछ बड़ी वजह

रात के तापमान में दर्ज़ होगी गिरावट

17 नवंबर के बाद से उतरी और उत्तर पश्चिमी हवाएं मध्यम गति से चलेंगी. इस कारण दिन का तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा तथा रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. कल मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में स्मॉग की स्थिति बनी रही. हालांकि, दोपहर बाद इसकी स्थिति कमजोर हो गई. 11 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के पहाड़ों की तरफ बढ़ने से धीमी गति की पुरवाई हवाएं चली, जिस कारण वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी हुई तथा धूल व अन्य प्रदूषक तत्व निचले वातावरण में इकट्ठा हो गए. परिणामस्वरूप स्मॉग की स्थिति बन गई तथा रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!