[ad_1]
चंडीगढ़ | राष्ट्रीय गीत के साथ आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. सदन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण दिया. अपने अभिभाषण के दौरान उन्होंने सरकार की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जागरूक मतदाताओं और अधिकारियों- कर्मचारियों को बधाई देता हूं.
CET पास युवाओं को मिलेगा मासिक भत्ता
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण में कहा कि सीईटी पास करने वाले ऐसे युवा जिन्हें 1 साल तक नौकरी नहीं मिली, उन्हें अगले 2 साल तक 9 हजार मासिक मानदेय दिया जाएगा. सूबे की नायब सैनी सरकार अगले CET पास युवाओं को इसका लाभ देगी.
राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए संकल्पबद्ध है. इसके अलावा, 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर दिए जाएंगे तथा ‘नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना’ के माध्यम से मासिक स्टाइपंड की सहायता भी दी जाएगी. विदेशों में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं को सरकार उचित मार्गदर्शन और मदद प्रदान करेगी. डंकी रूट की समस्या को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा.
ग्रुप C और D में तैनात महिलाओं को बड़ी सौगात
हरियाणा सरकार ने ग्रुप C और D में कार्यरत महिला कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. राज्यपाल ने बताया कि इन महिला कर्मचारियों को उनके मनपसंद जिले में पोस्टिंग दी जाएगी. ये कर्मचारी घर से रोजाना आवागमन कर सकेंगी और उन्हें घर से बाहर रहने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.