Friday , December 13 2024

कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए

लुधियाना : कनाडा भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में थाना दुगरी की पुलिस ने 2 महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने पवित्र नगर हैबोवाल की रहने वाले आरती कौर के बयान पर सैक्टर-32ए की रहने वाली इंद्रजीत कौर व केयर ऑफ कैरियर की शैली मिश्रा को नामजद किया है। पुलिस को दिए बयान में आरती कौर ने बताया कि उक्त दोनों महिलाओं ने सोची-समझी साजिश के तहत उसकी बेटी अवनीत कौर को विदेश भेजने का झांसा देकर 6 लाख 65 हजार रुपए हड़प लिए लेकिन आरोपियों ने न तो उसकी बेटी को विदेश भेजा और न ही उसकी राशि वापस की जिस पर उसने पुलिस कमिशनर को शिकायत दी। थाना दुगरी की पुलिस ने जांच के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।