Saturday , December 14 2024

हरियाणा से गरीबी के चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, 70 फीसदी लोग BPL श्रेणी में शामिल


चंडीगढ़ | आर्थिक दृष्टि से नजर डालें तो हरियाणा की गिनती देश के समृद्ध राज्यों में होती है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी काफी आगे है. कई ग्रामीण इलाके तो शहरी क्षेत्रों को भी मात देते है, लेकिन इन सबके बावजूद भी प्रदेश से गरीबी का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है.

garibi haryana

BPL के दायरे में 70% जनता

राज्य के उपभोक्ता एवं आपूर्ति मामले मंत्रालय के डेटा से खुलासा हुआ है कि हरियाणा में 70% लोग BPL श्रेणी में आते हैं. संचालित राज्य की जन वितरण प्रणाली में शामिल लोगों की संख्या का आंकड़ा 1.98 करोड़ सामने आया है, जबकि राज्य की कुल आबादी 2.8 करोड़ है. इस हिसाब से सूबे की 70% आबादी फ्री राशन जैसी सुविधा का लाभ उठा रही है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, बालमुकुंद शर्मा को 6 साल के लिए दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

बीते कुछ समय से बढ़ा आंकड़ा

बीपीएल परिवारों की संख्या का यह आंकड़ा पिछले कुछ महीनों में बड़ी तेजी से आगे बढ़ा है. इसी साल अप्रैल का डेटा था कि 63% लोग बीपीएल के दायरे में आते हैं और अब यह आंकड़ा बढ़कर 70% हो गया है. माना जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान लाभार्थियों की सख्या बढ़ाने के मकसद से अभियान चलाया गया होगा और उसके चलते ही इस आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा: CET नियमों में संशोधन नहीं होने से बढ़ रहा युवाओं का इंतजार, लाइन में लगे 10 लाख बेरोजगार युवा

दिलचस्प बात यह है कि दिसंबर 2024 में बीपीएल श्रेणी में शामिल लोगों की संख्या का आंकड़ा 1.24 करोड़ था, जो अब बढ़कर लगभग 2 करोड़ के आसपास पहुंच रहा है. इस तरह पिछले दो साल के भीतर ही लगभग 75 लाख लोग बीपीएल सूची में शामिल हो गए हैं. ऐसे में हरियाणा जैसे समृद्ध राज्य से इस तरह के आंकड़े सामने आना हर किसी को चौंका रहे हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!