चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम करवट ले रहा है, जिसका असर सुबह और शाम ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है. एक और जहाँ दोपहर के समय हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीँ, सुबह होते ही धुंध छा जाती है, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. दिन का अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री कम हुआ.
आज से बदलेगा मौसम
मौसम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में महेंद्रगढ़ की रातें सबसे ज्यादा ठंडी रहीं. यहाँ का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री दर्ज किया गया. सिरसा में दिन का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहा. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 11 नवंबर से 2 दिन तक प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद, 15 और 16 नवंबर को बरसात की संभावना भी बनी हुई है. अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में बरसात देखने को मिलेगी.
15 नवंबर से फिर सक्रिय होगा पक्षिमी विक्षोभ
प्रदेश में पश्चिमी- विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसका असर पहाड़ी इलाकों में भी होगा. कहीं- कहीं हल्की बर्फ पड़ने के आसार बने हुए हैं, इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है. इस दौरान आसमान में बदलवाही देखने को मिलेगी और 15 नवंबर से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे हल्की बूंदाबांदी देखी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!