गिद्दड़बाहा से बीजेपी उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल को चुनाव प्रचार के दौरान किसानों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा है। जब मनप्रीत गांव धूलकोट में प्रचार करने पहुंचे तो किसानों ने उन्हें घेर लिया और सवालों की झड़ी लगा दी। इस दौरान मनप्रीत ने कहा कि आज पंजाब में कोई नए ट्यूबवेल नहीं लगा रहे। इस संबंध में उन्होंने केंद्र से बात की है। वे गिद्दड़बाहा के सभी लोगों को सोलर कनेक्शन लगवा कर देंगे।
इस बीच जब किसानों ने कहा कि वे कनेक्शन क्या कराएंगे उनकी फसल मंडी से उठाई नहीं जा रही। न ही उसका एम. एस.पी. मांग पूरी की जा रही है। किसान कई दिनों से मंडियों में चक्कर लगा रहे हैं। मनप्रीत बादल इन सवालों का जवाब दिए बिना अपनी कार में चलते बने।