Friday , December 13 2024

बिहार : यूपी सीमा पर शब्दभेदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की बड़ी साजिश, ट्रैक कटा हुआ मिला, ऐसे टला हादसा

image

नई दिल्ली. बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर एक बार फिर ट्रेन पटरी से उतारने की साजिश नाकाम कर दी गई है. इस घटना में रेलवे ट्रैक को जानबूझकर काटा गया था. सूचना के अनुसार, कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं फिलहाल बाधित हैं.

रेलवे ट्रैक कटे होने की सूचना मिलते ही जीआरपी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. यह ट्रेन कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से शाम 10:45 बजे चलती है और गाजीपुर सिटी स्टेशन पर दोपहर 12:25 बजे पहुंचती है.

हाल ही में उत्तराखंड में भी इस तरह की घटना हुई थी, जहां बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का खंभा रखा गया था. दून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगाकर हादसा टाल दिया था. इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का टुकड़ा रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी.