Saturday , December 14 2024

हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, बालमुकुंद शर्मा को 6 साल के लिए दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता


चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस (Haryana Congress) पार्टी ने अपने नेता बालमुकुंद शर्मा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. हरियाणा कांग्रेस ने बाकायदा इस संबंध में एक पत्र जारी किया है.

Indian National Congress INC

कांग्रेस ने जारी किया पत्र

हरियाणा कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकालने का जो पत्र जारी किया है, उसमें लिखा गया है कि बालमुकुंद शर्मा पिछले कुछ दिनों से प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने आपको कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बता कर डिबेट आदि में भाग ले रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत जाकर अनाप- शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा विस के शीतकालीन सत्र में कौन होगा नेता विपक्ष? पूर्व सीएम हुड्डा का बयान आया सामने

बालमुकुंद शर्मा न तो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता है और न हीं उनको पार्टी में कोई अन्य जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से न केवल पार्टी की छवि धूमिल हुई है, बल्कि उनका ये कृत्य पार्टी संविधान की घोर उल्लंघन की श्रेणी में आता है.

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह के नाम से जारी किए पत्र में आगे लिखा गया है कि बालमुकुंद शर्मा को इस पार्टी विरोधी आचरण के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाता है और चेतावनी दी जाती है कि अगर आपने भविष्य में अपने आपको पार्टी प्रवक्ता अथवा किसी अन्य पद का हवाला देकर किसी डिबेट में भाग लिया या प्रेस में कोई बयान जारी किया तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!