Saturday , December 14 2024

हरियाणा पुलिस भर्ती का सपना देख रहे युवाओं को झटका, बीच में ही 5600 पदों की थमी भर्ती प्रक्रिया


चंडीगढ़ | हरियाणा के जो युवा पुलिस भर्ती में शामिल होना चाहते है, उनसे जुड़ी एक बडी खबर सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा पुलिस भर्ती का सपना देख रहे युवाओं को बड़ा झटका लगा है. जैसा कि आप सब जानते है कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 5,600 पदों पर पुलिस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी.

HSSC

पुलिस के 5600 पदों की भर्ती प्रक्रिया फिलहाल थमी

इस भर्ती के लिए आवेदन भी मांगे जा चुके है, मगर फिलहाल यह भर्ती थम चुकी है. HSSC ने 16 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था इनमें पुरुष सिपाही के 4000, महिला सिपाही के 600 और आईआरबी पुरुष सिपाही के 1000 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए सिर्फ CET पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते थे. सभी सेट पास उम्मीदवारों को 24 सितंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया था. इन पदों के लिए युवा आवेदन कर चुके हैं, मगर अभी तक इन पर आयोग ने आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा रोडवेज के बीमार बस कंडक्टरों को मिलेगा रेस्ट, हर जिले में लगेंगे मेडिकल कैंप

अगले CET के इंतजार में लाखों युवा

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निकली पुलिस की सिपाही भर्ती की शिकायत चुनाव आयोग से की थी. तब आयोग की तरफ से दावा किया गया था कि यह विज्ञापन दिन में दोपहर डेढ़ बजे अपलोड कर दिया गया था. हालांकि, हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन  की सरकारी भर्तियों पर भारत चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए रोक लगा दी थी. हरियाणा में अगला CET भी आयोजित किया जाना है, जिसके लिए युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में आढ़तियों के लिए खुशखबरी, सैनी सरकार ने कमीशन बढ़ोतरी का दिया तोहफा

नए CET में शामिल होने वाले युवाओं की मांग

संशोधन के बाद नया CET होगा तो नए पास होने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए पात्र हो जाएंगे. अभी तक एक ही CET लिया गया है, जिसके तहत पुलिस सिपाही भर्ती हो चुकी है. उसके बाद लाखों युवा अगले CET के इंतजार में हैं. ऐसे में युवाओं की मांग है कि नया CET होने के बाद ही पुलिस सिपाही के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो ताकि उन्हें भी मौका मिल पाये, अंत में फैसला कमीशन करेगा. यदि सरकार चाहे तो इन पदों को वापस लेकर फिर से नए सिरे से विज्ञापन के लिए आयोग से आग्रह कर सकती है. ऐसे में देखना होगा कि यह भर्ती इसी CET से पूरी होंगी या अगला CET देने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती में पात्र होंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!