बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. शहर कोतवाली के खस्सो इलाके की खलीफा कालोनी में एक घर के अंदर पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई. तीनों के खून से सने शव दो कमरों में पाए गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड को बुलाया गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान भूरा (50), उनकी पत्नी उबैदा (45) और बेटे याकूब (18) के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों की हत्या चाकू और पेंचकस से की गई है. पुलिस के अनुसार मृतकों के शरीर पर कई जगह गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या निर्ममता से की गई है.
गेट अंदर से बंद, हत्या की गुत्थी उलझी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. सुबह जब गेट नहीं खुला तो पड़ोस में रहने वाली एक रिश्तेदार ने दरवाजा खटखटाया. जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दरवाजे से झांककर देखा तो खून से सने शव दिखाई दिए. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.