Friday , December 13 2024

हरियाणा में इस दिन से करवट लेगा मौसम, वेदर डिपार्टमेंट ने जारी किया ये अलर्ट

[ad_1]

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम करवट (Haryana Weather Change) लेने से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बात करें अगर बीते 24 घंटे के आंकड़ों की, तो इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. वहीं, रात का औसत तापमान सामान्य तापमान के मुकाबले 3.9 डिग्री बढ़ गया. कल शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिले का सबसे कम तापमान 15.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.

Sardi Ka Mausam Weather

इस दिन से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जल्दी ही एक पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर पहाड़ी इलाकों पर दिखाई देगा. यहाँ बर्फ़बारी तो देखने तो मिलेगी ही, साथ ही इस कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने की संभावना बनी हुई है. हरियाणा में इसका असर 11 से 12 नवंबर को देखने को मिलेगा और इस दौरान बादलवाही देखी जाएगी. पिछले महीने से लेकर अब तक बरसात नहीं हुई है, जिस कारण अक्टूबर के महीने में सामान्य के मुकाबले ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. नवंबर का महीना शुरू होते ही तापमान में कुछ खास अंतर नहीं देखा गया औऱ दिन के समय भी गर्मी का एहसास हो रहा है.

गेंहू की बुआई के लिए उपयुक्त समय

भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह छौकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार का मौसम गेहूं की बुवाई के लिए अनुकूल माना जाता है. आमतौर पर प्रदेश में बुवाई का समय 25 से 20 नवंबर के मध्य होता है. इस मौसम में डेंगू जैसी बिरमारियों का भी खतरा बना रहता है.