Saturday , December 14 2024

हरियाणा की A प्लस ग्रेड बिजली कंपनियां होंगी पब्लिक लिस्टिंग, केंद्र व राज्य सरकार की बनी सहमति; निर्देश जारी


चंडीगढ़ | आम जनता के साथ- साथ केंद्र और राज्य सरकारें बिजली कंपनियों के हित के लिए नए कदम उठाने जा रही है. दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा कंपनियों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने का खाका तैयार कर लिया गया है. प्रदेश की जो बिजली कंपनियां ए प्लस ग्रेड में हैं, उन्हें पब्लिक लिस्टिंग किया जाएगा. इस बारे में केंद्र और राज्य सरकारों की सहमति हो चुकी है.

यह भी पढ़े –  प्रदूषण से हरियाणा बना गैस चैंबर, 14 शहरों का हाल बुरा; अभी 5 दिन और नहीं मिलेगी राहत

Electricity Board

सौर ऊर्जा के विकल्पों को दिया जाएगा बढ़ावा

प्रदेश में बिजली की खपत को कम करने और सौर ऊर्जा के विकल्प को बढ़ावा देने की दिशा में काम किए जाएंगे. इन सभी बातों को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा आवासन और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदेश सरकार के साथ एक अहम बैठक में शिरकत की. इस दौरान कई परियोजना को तैयार करने के निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात, अब अस्पतालों में फ्री होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

बिजली कंपनियों की सुधरी हालत

मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए बिजली विभाग में सराहनीय काम हुआ है. एक और जहाँ लाइन लॉस 34% तक रहता था, वह अब घटकर 11% तक पहुंच चुका है वहीं दूसरी तरफ सभी बिजली कंपनियां भी घाटे से उबर चुकी हैं और इनका नाम ए प्लस ग्रेड में दर्ज़ हो चुका है. बिजली कंपनियों को आर्थिक रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी पब्लिक लिस्टिंग की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, दो लाख लोगों को जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लाट

सरकार का मानना है कि ऐसा होने से यह बाकी प्रदेशों को लिए भी प्रेरणा स्रोत साबित होगी. वहीं केंद्र सरकार की मंशा है कि ट्रांसमिशन लाइन और आरडीएसएस की आवश्यकता पूर्ति पर भी जोर दिया जाए.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!