शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में खेत में हथियार मिले हैं। इन हथियारों में तलवारें, बंदूक, भाले और खंजर हैं. ये हथियार 18वीं शताब्दी के बताए जा रहे हैं. हथियारों का खजाना मिलने की जानकारी के बाद यहां भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. अब वो आगे इस बात का पता लगाएगी कि बरामद हथियार कितने साल पुराने हैं.
ये घटना शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव की है. एक खेत से हथियार मिलने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. जो हथियार बरामद हुए हैं उनमें जंग लगा हुआ है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि हथियार 200 साल पुराने हो सकते हैं. इसकी वजह बंदूक का मिलना है.भारत की बात करें तो बंदूकों का इस्तेमाल देश में 16वीं शताब्दी से शुरू हुआ.
बाबू राम नाम का किसान अपने खेत में जोताई कर रहा था. जोताई के दौरान उसका हल किसी मजबूत चीज से टकराया और जब उसने हल को हटाकर देखा तो उसे तलवारें नजर आईं. खेत से बीस तलवारें, दस सिंगल बैरल बंदूकों की नली समते एक दोनाली बंदूक की नली मिली. इसके अलावा उसे एक भाला और दो तमंचे जैसे हथियार भी मिले. इसकी जानकारी जब गांव वालों को हुई तो इन्हें देखने के लिए खेत में भारी भीड़ जमा हो गई.