चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) की अध्यक्षता में कल हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी, जिसमें शहरी क्षेत्रों में दिए जाने वाले फ्लैट के निर्माण संबंधित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी शामिल हुए.
गरीब लोगों को मिलेंगे प्लाट
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की है कि जल्दी ही गांवों में रहने वाले दो लाख गरीब लोगों को 100- 100 गज के प्लाट वितरित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इन लाभार्थियों को मकान बनाने हेतु वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी तैयारी करने के आदेश दिए.
नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 100- 100 गज के प्लाट शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित विकसित कालोनियों में दिए जाने चाहिए. जिनमें पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने कहा कि जल्द ही गांवों के अंदर 2 लाख लोगों को 100-100 गज के प्लॉट वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इन लाभार्थियों को मकान बनाने हेतु वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। pic.twitter.com/1zv5sPm7sL
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 8, 2024
शीघ्र होगा फ्लैट्स का आवंटन
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट लेने हेतु पंजीकृत आवेदकों को पहले चरण में 8 जिलों में निजी डेवलपर्स द्वारा EWS श्रेणी के लिए बनाए गए 6618 फ्लैट्स का आवंटन शीघ्र होगा. मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 14 शहरों में जिन लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए गए थे, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़कर मकान बनाने हेतु 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट लेने हेतु पंजीकृत आवेदकों को पहले चरण में 8 जिलों में निजी डेवलपर्स द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बनाए गए 6618 फ्लैट्स का आवंटन भी शीघ्र किया जाएगा।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 8, 2024
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!