Saturday , December 14 2024

UP: अब पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का माप

image

लखनऊ. अब पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों का माप नहीं ले सकेंगे और न ही जिम और योगा सेंटर में महिलाओं को पुरुष जिम ट्रेनर ट्रेनिंग देंगे. यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने कानपुर के एकता हत्याकांड के बाद तैयार किया है. हालांकि प्रस्ताव पारित नहीं हुआ लेकिन प्रस्ताव के तथ्य सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. प्रस्ताव के मुताबिक कोचिंग सेंटरों पर सक्रिय सीसीटीवी एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है.

आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि 28 अक्टूबर को हुई आयोग की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है कि महिलाओं के कपड़ों का नाप सिर्फ महिला दर्जी ही लें और जिस जगह नाप लिया जा रहा हो वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा था जिसका बैठक में मौजूद सदस्यों ने समर्थन किया. महिला आयोग की ओर से नए प्रस्तावों को योगी सरकार के समक्ष भेज दिया गया है. अब शासन से मंजूरी मिलने का इंतजार है.