Saturday , December 14 2024

यूपी: एम्बुलेंस में आए, फिर गाड़ी में लादकर ले गए बकरियां, इलाके में फैली सनसनी

image

गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक एंबुलेंस का इस्तेमाल बीमारों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय बकरी चोरी करने के लिए किया गया. खानपुर थाना क्षेत्र के भभौरा गांव में चोरों ने रात के अंधेरे में एक एंबुलेंस में 8 बकरियां लादकर फरार हो गए.

गांव वालों ने बताया कि देर रात उन्हें एक एंबुलेंस की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. सुबह जब उन्होंने बकरियां गायब देखी तो उन्हें इस घटना का पता चला. चोरों ने गांव के संजय यादव और लालजी गोंड के घर से बकरियां चोरी की हैं.

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी कैद हुई है, जिसमें चोर बकरियों को लादकर ले जाते दिख रहे हैं. हालांकि, गाड़ी का नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं दिख रहा है.
पीड़ित संजय यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला रही है. लोग इस बात से हैरान हैं कि कोई व्यक्ति एंबुलेंस का इस्तेमाल कर चोरी कर सकता है.