Saturday , December 14 2024

हरियाणा के स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार रहेगी छुट्टी, बहाने से बच्चे बुलाएं तो होगी कार्रवाई


चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (Haryana School News) में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि 9 नवंबर यानि कल दूसरे शनिवार के अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी.

SCHOOL BUS 2

किसी बहाने से बच्चे बुलाएं तो होगी कार्रवाई

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि अक्सर देखने में आ रहा है कि राजपत्रित स्थानीय अथवा अन्य घोषित छुट्टियों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाते हैं, जो कि गलत है. इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि अवकाश के दौरान किसी भी क्रियाकलाप के लिए विद्यार्थियों को स्कूल में न बुलाया जाए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में अभी और लुढ़केगा पारा, इस दिन से मौसम में बदलाव संभव; पढ़ें आज की ताज़ा Weather News

यदि किसी विद्यालय द्वारा आदेशों की अवहेलना की जाती है, तो उसका मामला विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा. इसको लेकर कोई भी कार्रवाई हुई, तो संबंधित स्कूल के मुखिया- प्रशासन स्वयं इसके जिम्मेदार होंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!