Saturday , December 14 2024

हरियाणा: फुल एक्शन में बिजली मंत्री, अफसरों को दी खराब ट्रांसफार्मर बदलने की डेडलाइन


चंडीगढ़ | हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज (Anil Vij) पदभार ग्रहण करने के बाद फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं. पहले परिवहन मंत्री के तौर पर उन्होंने बस स्टैंड पर रेड मारते हुए अफसरों की खिंचाई की. अब वे बिजली मंत्री के तौर पर अफसरों को बख्शने के मूड में नहीं है.

Electricity Board

फौरन बदले खराब ट्रांसफॉर्मर

बिजली मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 1 घंटे में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाएं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के हित में अच्छी खबर, अब बेटी की शादी और मकान के लिए मिलेंगे इतने रुपए

बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली चोरी रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. इसके अलावा, बिजली की लाइन लॉस को कम करने के लिए प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं. उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि प्रदेश में मीटर टेस्टिंग की लैबों को एनएबीएल से अप्रूव करवाया जाए.

अनिल विज ने कहा कि बिजली का नया कनेक्शन लगाने पर उपभोक्ता से बिजली का तार मांगने पर संबंधित बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं, जिन सब स्टेशनों पर अधिक लोड है उनकी क्षमता बढ़ाई जाए. इसके अलावा उन्होंने ट्रांसफार्मरों का लोड भी पता करने का आदेश देते हुए कहा कि यदि कनेक्शन लोड ज्यादा का है, तो ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड किया जाए.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!