Friday , December 13 2024

हरियाणा: 11 से 21 नवंबर तक होगी नवचयनित पटवारियों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन, अपने अनुक्रमांक के अनुसार पहुँचे पंचकूला

[ad_1]

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से गत 17 अक्टूबर को लगभग 24 हजार पदों का परिणाम जारी किया गया है. इन 24 हज़ार पदों में विभिन्न प्रकार के पद शामिल है. ऐसे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 2702 पटवारियों का चयन किया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों की जॉइनिंग की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में नचयनित पटवारियों के दस्तावेज जाँच से जुड़ी एक खबर सामने आई है.

HSSC Panchkula

11 से 21 नवंबर तक होंगी नवचयनित पटवारियों के कागजातों की वेरिफिकेशन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सभी 2702 नव चयनित पटवारियों के दस्तावेजों की जांच 11 से 21 नवंबर तक की जाएगी. उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए निदेशालय भू- अभिलेख हरियाणा बेज नंबर 25- 26 सेक्टर-4 पंचकूला में उपस्थित होना होगा.

इस प्रकार होगी उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच

अनुक्रमांक 1 से 350 तक के उम्मीदवारों को 11 नवंबर को प्रात 9 बजे, 351 से 700 अनुक्रमाक वालों को 12 नवंबर, 701 से 1055 अनुक्रमांक वालों को 13 नवंबर, 1056 से 1400 अनुक्रमांक वालों को 14 नवंबर, 1401 से 1750 अनुक्रमांक वालों को 18 नवंबर, 1751 से 2100 अनुक्रमांक वालों को 19 नवंबर, 2101 से 2450 अनुक्रमांक वालों को 20 नवंबर और 2451 से 2702 तक के अनुक्रमांक वालों 21 नवंबर को दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा.

उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए राजस्व विभाग की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार नवचयनित पटवारियों में शामिल है वह अपने अनुक्रमांक के अनुसार दस्तावेज जांच के लिए जा सकता है.