[ad_1]
कुरुक्षेत्र | पूरे हरियाणा के कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लिए 2,424 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के लिए दोबारा से आवेदन खोले गए हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर की इस भर्ती में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की तरफ से बीसी (ए) और बीसी (बी) की तर्ज पर एससी वर्ग का वर्गीकरण नहीं किया गया है. एचपीएससी ने सिर्फ एससी वर्ग के लिए ही पद रिजर्व किए हैं.
इस बारे में मंत्री कृष्ण बेदी का कहना है कि जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी कराया जाएगा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि यह मामला संज्ञान में है. असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में एससी पदों का वर्गीकरण कराया जाएगा. इसे लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा.
वर्गीकरण को भर्ती में लागू नहीं करना पूरी तरह गलत
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने एससी वर्ग का वर्गीकरण करते हुए एससी और डीएससी के अलग- अलग वर्ग बनाए थे, ताकि एससी वर्ग में शामिल जातियों को भी बीसी (ए) और पर अलग- अलग आरक्षण का लाभ मिल सके. एचपीएससी की तरफ से वर्गीकरण न किए जाने से डीएससी समाज के युवाओं में रोष बना हुआ है. समाज के युवाओं का कहना है कि वर्गीकरण का निर्णय लेने के बाद भी इसे भर्ती में लागू न करना पूर्णतया गलत है.
12 नवंबर तक किया जा सकता है आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए निकली इस भर्ती के आवेदन फार्म फिर से निकाले गए हैं, जिसमें 6 से 12 नवंबर तक आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं. कुल 2,424 पदों पर भर्ती होंगी जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 1,273 पद, एससी के लिए 429 पद, बीसी (ए) के लिए 361 पद, बीसी (बी) के लिए 137 पद और ईडब्लयूएस के लिए 224 पद हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सबसे पहले स्क्रीनिंग और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा.
सरकार से नहीं आया वर्गीकरण का पत्र
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव मुकेश आहूजा का कहना है कि एससी के वर्गीकरण का पत्र सरकार की तरफ से प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके चलते पहले निकाली गई भर्ती को उसी पैटर्न पर फिर से निकाला गया है. बिना आदेश के एचपीएससी के स्तर पर किसी भी वर्ग को दिए आरक्षण के वर्गीकरण में बदलाव नहीं किया जा सकता है.