वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में 4 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. एक शराब कारोबारी ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इससे पहले भी शराब कारोबारी अपने पिता, छोटे भाई और उसकी पत्नी का मर्डर कर चुका है. इस मामले में उसे सजा भी हुई थी. अब चार लोगों की हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आ रही है. शहर के भेलूपुर इलाके के भदैनी पावर हाउस के पास दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 59 साल के राजेंद्र गुप्ता ने 45 साल की पत्नी नीतू गुप्ता को गोली मारी.
इसके बाद 25 साल के बड़े बेटे नवनेंद्र गुप्ता, 15 साल के बेटे सुबेंद्र गुप्ता और 16 साल की गौरांगी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद इलाके में दहशत देखने को मिल रही है. वारदात के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं. इसके बाद सबूत जुटाए गए. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी ज्योतिषी के संपर्क में था. ज्योतिषी ने उसे कहा था कि उसके काम में पत्नी बाधा उत्पन्न कर रही है. वह अपनी दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से झगड़ा करता था. वह अपने परिवार को खत्म कर देगा. इसकी आशंका किसी को नहीं थी.
किरायेदारों ने नहीं सुनी गोली की आवाज
राजेंद्र गुप्ता की मां बुजुर्ग हैं, जो चल भी नहीं पाती. गुप्ता ने अपने मकान में 15-20 किरायेदार रखे हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि किसी को गोली चलने की आवाज नहीं सुनी. क्क पुलिस उसके मोबाइल को ट्रेस कर रही है. आरोपी गुप्ता इससे पहले भी तीन लोगों की हत्या कर चुका है. बताया जा रहा है कि कुछ ही समय पहले वह जेल से छूटकर आया था. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.