Saturday , December 14 2024

हरियाणा के पेंशनर्स के लिए अहम सूचना, इस महीने करना होगा ये जरूरी काम; सूचना जारी


फरीदाबाद | अगर आप हरियाणा सरकार से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, तो आपके लिए आज की खबर अहम होने वाली है. इसी महीने नवंबर में आपको पेंशन का लाभ लेने के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करवाना जरूरी होगा. ऐसा न करवाने की स्थिति में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

NPS PENSION

शेड्यूल जारी

इस विषय में जानकारी देते हुए जिला खजाना अधिकारी संजय छोकर ने बताया कि वे लोग जो हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्ति हैं और जो खजाना कार्यालय फरीदाबाद में या उप- खजाना कार्यालय बल्लभगढ़ से पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें नवंबर के महीने में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना जरूरी है. इसके लिए शेड्यूल जारी किया गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार ने जेबीटी अध्यापकों को दिया बड़ा तोहफा, टीजीटी हिंदी पद पर किया पदोन्नत

पेंशनर के नाम के पहले अक्षर के अनुसार, विभिन्न तिथियां निर्धारित की गई हैं. इन तिथियां के हिसाब से ही खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाए जाएंगे.

इस दिन पहुंचे कार्यालय

जिन पेंशनर्स के नाम के पहले अक्षर ‘A’ से ‘G’ तक शुरू होते हैं, वह 4 से 8 नवंबर के दौरान अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा पाएंगे. इसके बाद, ‘H’ से ‘P’ अक्षर वाले पेंशनर 11 से 14 नवंबर तक, ‘K’ से ‘S’ तक वाले 18 से 22 तक तथा ‘T’ से ‘Z’ अक्षर तक के नाम वाले पेंशनर 25 से 29 नवंबर के दौरान अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं.

यह भी पढ़े –  हिमाचल की वादियों में सफर करना होगा महंगा, मनाली हाइवे पर 2 जगह और टोल वसूली की तैयारी

इस दौरान पेंशनर को PPO बुक, आधार कार्ड व मोबाइल फोन भी साथ लेकर आना होगा. इसके अलावा, मोबाइल फोन के द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाया जा सकता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!