[ad_1]
चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने JBT अध्यापकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार की तरफ से 710 जेबीटी एवं सीएंडवी को बड़ा तोहफा दिया गया है. बता दें कि 710 जेबीटी एवं सीएंडवी को टीजीटी हिंदी के पद पर पदोन्नति प्रदान कर दी है.
13 अगस्त को जारी किए गए थे प्रमोशन ऑर्डर
यह प्रमोशन आर्डर विभाग की तरफ से 13 अगस्त 2024 को जारी कर दिए थे, मगर सरकार ने इसे तुरंत प्रभाव से वापिस ले लिया था. इन्हें वापिस लेने के पीछे ने प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया था. अब विभाग द्वारा इन जेबीटी एवं सीएंडवी के पुन पदोन्नति आदेश जारी कर दिए हैं. अच्छी बात यह है कि ये आदेश 13 अगस्त से ही प्रभावी माने जाएंगे. ऐसे में अध्यापकों को सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है.