Saturday , December 14 2024

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीख आई सामने, CM ने राज्यपाल को लिखा था पत्र


चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा. सीएम नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने इसे लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा था. विधानसभा सचिव की ओर से सभी विधायकों को विधानसभा सत्र की जानकारी दे दी गई है.

Vidhansabha CM

हालांकि, सोमवार को पंचकूला में पुस्तक मेले के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया था कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र बहुत जल्द आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि लोकसभा सत्र से पहले- पहले हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने रवाना किया लाख मीट्रिक टन डीएपी खाद

CM ने दी जानकारी

सीएम नायब सैनी ने कहा कि पहले आयोजित हुएं विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में विधायकों की शपथ ग्रहण तथा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का चुनाव हो चुका है. अब विधिवत रूप से विधानसभा का नियमित सत्र बुलाया जाएगा. इसमें सभी विधायकों को अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र की बात रखने का अवसर मिलेगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!