[ad_1]
चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार का सामना करने वाली कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress) अब इसके कारणों का पता लगाने में जुट गई है. इस संबंध में एक 8 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी BJP सरकार के इशारे पर किए गए गलत आचरण और हेरा- फेरी पर भी मूल्यांकन करेगी.
करण दलाल को बनाया गया अध्यक्ष
हरियाणा कांग्रेस की ओर से गठित कमेटी का अध्यक्ष करण दलाल को बनाया गया है. करण दलाल पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरियाणा प्रशासनिक सुधार आयोग के पहले अध्यक्ष रह चुके हैं. वे पलवल विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.
कमेटी में शामिल अन्य सदस्य
कमेटी में एचपीसीसी के विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के.सी.भाटिया को संयोजक बनाया गया है. साथ ही, कमेटी में आफताब अहमद, वीरेंद्र राठौर, जयवीर सिंह वाल्मीकि, विजय प्रताप सिंह, वरिंदर बुले शाह और मनीषा सांगवान को शामिल किया गया है.
HPCC को रिपोर्ट देगी कमेटी
यह कमेटी कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों और अन्य पार्टी नेताओं से बात कर सारी जानकारियां इकट्ठा करेगी. फिर मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए 7 दिन के भीतर HPCC चंडीगढ़ को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.