[ad_1]
चंडीगढ़ | हरियाणा में दिवाली के बाद से प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला, लेकिन अभी भी प्रदूषण के चलते कई शहरों में आबो- हवा खराब हो चुकी है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा मौसम गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों, बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है. गर्भवती महिलाओं के लिए भी ऐसा वातावरण हानिकारक सिद्ध हो सकता है.
हिसार रहा सबसे प्रदूषित शहर
सोमवार को जारी आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर हिसार रहा. रात के समय यहाँ AQI 500 के पास पहुंच गया. दूसरे स्थान पर फतेहाबाद का रहा. इसके अलावा, खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक के कारण हिसार, फतेहाबाद, गुरुग्राम और चरखी दादरी जिले रेड जोन में शामिल हो गए. यहाँ का AQI 300 के पार पहुंच चुका है.
इन 14 शहरों का बिगड़ा वातावरण
14 शहर ऐसे हैं, जहां का AQI अभी भी 200 के ऊपर दर्ज किया गया है. इनमे अंबाला, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, भिवानी, फरीदाबाद, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर के नाम शामिल हैं. यहाँ AQI 200 के पार दर्ज किया गया.