चंडीगढ़ | हरियाणा में आने वाले 2 सालों में हर सड़क की चौड़ाई 18 फीट तक होनी चाहिए. इस काम में भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सूबे की नायब सैनी सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री रणबीर गंगवा ने मंत्री पद ग्रहण करने के बाद संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह पहला टास्क दिया.
गुणवत्ता से समझौता नहीं
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए कि आमजन के सफर को आसान बनाने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करें, जहां नई सड़क बनाने की जरूरत है, वहां नई सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए और जहां सड़क पर रिपेयरिंग की जरूरत है, वहां का डाटा इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयार करके दी जाए, ताकि जल्द- से- जल्द काम शुरू किया जा सकें.
रणबीर गंगवा ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नए बाईपास निकाले जाएंगे. लोगों का सफर कम समय में और आसानी से तय हो सकें, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे.
सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं ताकि नए बजट में इन्हें मूर्तरूप दिया जा सके. पिछले अधूरे पड़े काम को स्पीड के साथ पूरा किया जाए. शहर हो या गांव हो, सभी क्षेत्रों में बढ़िया सड़कें मुहैया होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश की सड़कों की बजट सहित रिपोर्ट तैयार करके दी जाए, ताकि बजट सत्र से बजट पास करवाकर कामों को पूरा करवाया जा सके- रणबीर गंगवा, लोक निर्माण मंत्री
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!