Saturday , December 14 2024

छठ पर्व पर घर का सफर होगा आसान, इन रूटों पर दौड़ेगी 20 अतिरिक्त ट्रेनें; चेक करें लिस्ट


अंबाला | छठ पर्व पर अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) व्यवस्था बेहतर करने में जुट गया है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की बात करें, तो यहां भी छठ पर्व पर घर जाने वालों की भीड़ देखी जा रही है. अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने 20 अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव, सोमवार से लागू होगी नई टाइमिंग

RAIL TRAIN

RPF की तैनाती

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में रेल मंडल के अधिकारी और आरपीएफ के अफसर व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हैं. प्लेटफॉर्म 1 और 2 पर RPF जवानों की तैनाती कर दी गई है. स्पेशल ट्रेनों के संचालन को लेकर विभागीय अधिकारियों ने लगातार उद्घोषणा करने के निर्देश दिए थे, ताकि यात्रियों में किसी प्रकार बौखलाहट न हो.

स्पेशल ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबर नाम
04624 कटरा- वाराणसी
04530 बठिंडा- वाराणसी
04518 चंडीगढ़- गोरखपुर
04678 फिरोजपुर- पटना
04212 चंडीगढ़- वाराणसी
04554 अंबाला- सहारनपुर
05006 अमृतसर- गोरखपुर
05050 अमृतसर- कानपुर
05566 सरहिंद- सहरसा
04646 जम्मूतवी- बरौनी
05735 अमृतसर- कटिहार
03310 जम्मूतवी- धनबाद
04526 सरहिंद- सहरसा
04680 कटरा- कामाख्या
04662 अमृतसर- सहरसा
06098 अंबाला- चेन्नई
04528 सरहिंद- सहरसा
04534 सरहिंद- सहरसा
04508 चंडीगढ़- कटिहार
04694 लुधियाना- जयनगर


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!